राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के घोरहट पंचायत भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन कर वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में मुखिया प्रमिला देवी ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा लागू की गई योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगी। इस अवसर पर 16 वार्डों के नियुक्त कर्मियों को कचड़ा ढोने व सूखा कचड़ा उठाने को लेकर ऑटो रिक्शा व ठेला सौंपा गया। मुखिया ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को तत्काल डेढ़ डेढ़ सौ कचड़ा जमा करने वाला पात्र मुहैया कराया जा रहा है ताकि पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। मौके पर पंचायत सचिव कृष्णानंद तिवारी, मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा, राजबलम यादव, रंजय महतो, राजेश चौधरी, नागेन्द्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी