राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि प्रशासन जहां यूजी व पीजी कोर्स की सभी लंबित परीक्षाओं का आयोजन इसी साल कंप्लीट कर लंबित सत्र को नियमित करने के लिए प्रयासरत है। वहीं विवि प्रशासन अब जेपीविवि का छठा दीक्षांत समारोह के आयोजन की भी तैयारी में जुट गया है। जेपीविवि के सीसीडीसी सह पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुलपति प्रो.फारूक अली ने आगामी 27 जुलाई 2022 को विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की अपनी सहमती दे दी है। उधर उक्त तिथि को लेकर राजभवन ने भी उक्त दीक्षांत समारोह में स्नातक फाईनल ईयर सत्र 2017-2020 के उतीर्ण छात्र, पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-2019, बीएड फाईनल ईयर सत्र 2019-2021 तथा विवि से दिनांक 16 दिसंबर 2020 से दीक्षांत समारोह के पूर्व तक पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी को दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान किया जाएगा।
इस बार सिर्फ एक सत्र के छात्रों को ही दिया जाएगा गोल्ड मेडल
इस बार जेपीविवि प्रशासन युजी व पीजी दोनों के एक ही सत्र के टॉपरों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेगी। विवि सूत्रों की माने तो विवि प्रशासन इस बार 27 जुलाई को प्रस्तावित कन्वोकेशन कार्यक्रम में युजी कोर्स के फाईनल ईयर सत्र 2017-2020 के छात्रों तथा पीजी कोर्स फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-2019 के छात्रों के साथ ही इस बार से बीएड के छात्रों को भी मंच से सम्मानित कर कन्वोकेशन कार्यक्रम में डिग्री प्रदान किया जाएगा। जबकि पिछली बार युजी कोर्स के सत्र 2015-2018 तथा सत्र 2016-2019, पीजी के सत्र 2014-2016 तथा सत्र 2015-2017 के उतीर्ण छात्रों को ही मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
पिछली बाद दो बार तिथि तय होने के बाद भी नहीं हो सका आयोजन
बताते चलें की पिछली बार वर्ष 2021 में ही छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन करना था। हालांकि पहले आयोजन की तिथि 6 जून रखा गया था। मगर कोरोना के कारण आयोजन अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया था। पुन: 30 सितंबर को वर्चुअल मोड में आयोजित करने की तैयारी हुई। उस समय पीजी के सत्र 2016-2018 के साथ ही स्नातक के दो सत्र क्रमश:2015-2018, 2016-2019 के टॉपर छात्रों को की सूची भी जारी कर दिया गया था। हालांकि कोरोना व अन्य कारणों की वजह से विवि के छठे दीक्षांत समारोह को दुबारा स्थगित कर दिया गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा