राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में बिजली विभाग की लापरवाही के एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली में एक गाय की करंट लगने से मौत के बाद मवेशी पालक की कमाई का जरिया छिन गया। मवेशी पालक स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर निवासी दीपक राय की बताई गई है। जानकारी के अनुसर सुबह वह गायों को चराने के लिए दियारा ले जा रहे थे, तभी ब्रह्मपुर पांडेय टोला स्थित एक बिजली के पोल में सटने के साथ गाय तड़पकर वहीं मर गई। मवेशी पालक ने बताया कि 2-3 गाय पाल कर वह उसका दूध बेच अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। जिसमें एक गाय बिजली विभाग की लापरवाही से मर गई है। स्थानीय निवासी अभिषेक पांडे सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते दिन भी उस पोल में एक मवेशी सट गया था, जिसे उन सभी के द्वारा तुरंत बांस के सहारे हटाया गया था। जिसके बाद इस बात की सूचना बिजली विभाग को की गई थी लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी ना तो वहां देखने के लिए पहुंचा और ना ही पोल में आ रहे करंट को ठीक किया गया। जिसके कारण आज एक मवेशी की मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा