राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में बिजली विभाग की लापरवाही के एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली में एक गाय की करंट लगने से मौत के बाद मवेशी पालक की कमाई का जरिया छिन गया। मवेशी पालक स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर निवासी दीपक राय की बताई गई है। जानकारी के अनुसर सुबह वह गायों को चराने के लिए दियारा ले जा रहे थे, तभी ब्रह्मपुर पांडेय टोला स्थित एक बिजली के पोल में सटने के साथ गाय तड़पकर वहीं मर गई। मवेशी पालक ने बताया कि 2-3 गाय पाल कर वह उसका दूध बेच अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। जिसमें एक गाय बिजली विभाग की लापरवाही से मर गई है। स्थानीय निवासी अभिषेक पांडे सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते दिन भी उस पोल में एक मवेशी सट गया था, जिसे उन सभी के द्वारा तुरंत बांस के सहारे हटाया गया था। जिसके बाद इस बात की सूचना बिजली विभाग को की गई थी लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी ना तो वहां देखने के लिए पहुंचा और ना ही पोल में आ रहे करंट को ठीक किया गया। जिसके कारण आज एक मवेशी की मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी