राष्ट्रनायक न्यूज।
बुध का गोचर मिथुन राशि में करने जा रहे है। इनकी स्वयं राशि है।ये इसी राशि का प्रतिनिधि करते है।बुध ग्रह को राजकुमार माना जाता है।बुध के गोचर से व्यापार,वित,गणना, शेयर मार्केट को काफी प्रभावित करता है। साथ ही बुध वायु तत्व ग्रह है। जन्मकुंडली में बुध के प्रभाव से बुद्धि तेज होती है।जिनकी कुंडली में बुध नीच या शत्रु राशि में रहते है उनको स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या जसे स्कीन का बना रहता है तथा अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है ।
कब करेगे गोचर।
2 जुलाई 2022 दिन शनिवार समय सुबह 9 :50 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेगे।
बुध के गोचर से बारह राशियों पर की प्रभाव पड़ेगा।
मेष :
भरपुर उर्जा बना रहेगा। आय ठीक रहेगी।करियर ठीक रहेगा।नौकरी जो लोग खोज रहे है। उनको सफलता मिलेगा।जो लोग पहले से नौकरी कर रहे उनको स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है।पारिवारिक सहयोग भरपुर मिलेगा ।
वृष :
समाज में मन सम्मान मिलेगा।बात करने की तरीका में बदलाव आयेगे। पारिवारिक जिमेदारी बनी रहेगी।यात्रा नहीं करे।लेनदेन नहीं करे ।नये नौकरी में सफलता मिलेगी।व्योपार से फायदा होगा। माता पिता से धन का लाभ मिलेगा।
मिथुन :
आपकी पहचान समाज में बनी रहेगी। छात्रो के परिणाम ठीक आयेगे। तथा सफलता मिलेगी। बैंकिग के क्षेत्र में जो लोग काम कर रहे है उनको सुधार होगा।व्योपारी नये निवेश करे। भाग्य साथ देगा ।
कर्क :
आमदनी से ज्यादा खर्चा बना रहेगा ।दुर की यात्रा बनेगी।पारिवारिक रिश्ता मबुत होगा ।नौकरी पेसा वाले लोग लोग के लिए अनुकूल समय है।भाई -बहन के साथ संबंध ठीक रहे नहीं रहेगा।स्वास्थ्य पर ध्यान दे।
सिह :
पुराने दोस्त मिलेगे।पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा। परिवार के साथ पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा।आय के स्त्रोत ठीक रहेगे ।नये निवेश करे लाभ होगा ।जो लोग शेयर मार्केट में काम कर रहे है।उनके लिए अनुकूल समय है।
कन्या :
आप भरपुर उर्जा बना रहेगा ।नये -नये कार्य करने का मौका मिलेगा। व्यापार से पूरा लाभ मिलेगा। जो लोग नौकरी कर रहे है ।उनके लिए बेहतर समय है। अधिकारियों के साथ वर्ताव ठीक रहेगा।छात्र के लिए कई नये अवसर मिलेगे ।अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ।
तुला
धर्म के कार्य में ज्यादा रूचि रहेगी। धार्मिक यात्रा बनेगी ।माता -पिता का स्वास्थ ठीक नहीं रहेगा।छात्रो के लिए अनुकूल समय है।निजी क्षेत्र में जो काम कर रहे है। उनको प्रमोशन हो सकता है। कार्य स्थल ठीक रहेगा। व्यापार माध्यम का रहेगा।
वृश्चिक:
परिवार में असमंजश बना रहेगा।मानसिक रूप से तनाव बनी रहेगी। दोस्तों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेगे। स्वास्थ्य पर ध्यान दे। व्यापार तथा करियर माध्यम का रहेगा।जो लोग नौकरी कर रहे रहे है । अधिकारी से सावधानी बरते।वात -विवाद हो सकती है ।
धनु :
दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा ।प्रेम संबंध ठीक रहेगा ।अविवाहित लोगो परिणय सूत्र में बंध जायेगे।व्योपार तथा नौकरी में विशेष लाभकारी होगा। जो लोग नौकरी कर रहे है उनके कार्य सराहनीय होगा ।बौधिक विकाश होगा। तथा समाज में एक अलग पहचान बनायेगे।
मकर :
बौधिक विकाश होगा ।साथ ही सामाजिक मान सम्मान बना रहेगा ।नये योजना में लगे है वह पूरा होगा। लेकिन कर्ज बढ़ेगी।स्वास्थ साथ नहीं देगा।नौकरी तथा व्यापार ठीक रहेगा। तथा सफलता मिलेगी।नये नौकरी का योग बन रहा है।
कुम्भ :
पुराने विवाद दुर होंगे ।सगे सबंथी का सहयोग मिलेगा।प्रेम प्रसंग ठीक रहेगे।कार्य पर विशेष ध्यान बना रहेगा। जो लोग बाहरी कमाई करते है। उनको सफलता मिलेगी। शेयर मार्केट से जुड़े लोग बहुत फलदायी रहेगा।निवेश ठीक रहेगा छात्रो के लिए अनुकूल समय है।
मीन:
नये वाहन खरीदारी करेगे। पारिवारिक जीवन खुसमय रहेगा। दैनिक दिनचर्या ठीक रहेगा। नये दोस्त मिलेगे। आय में वृद्धि होगी ।माता पिता का सहयोग ठीक रहेगा। कार्य क्षेत्र में प्रसंसा होगी। आपकी मन सम्मान बनी रहेगी
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/ 9545290847


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं