कोरोना काल में 10 से 2 बजे तक ही बैंक खोलने समेत 8 सूत्री मांगों को लेकर बैंक यूनियन ने छपरा डीएम को सौपा ज्ञापन
छपरा(सारण)। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की छपरा ईकाइ ने कोरोना लॉकडाउन में बैंक कर्मियों को हो रहे कठिनाईयों को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौपा है। जिसमें बैंकों के कार्य का समय घटाकर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में यूनियन के नेताओ ने कहा है कि सारण में बैंक कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है। इस खतरनाक बीमारी को प्रसार बैंकों में भी होने लगा है। विगत दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक, अग्रणी बैंक कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चूके है। जिससे बैंक के कर्मियों एवं पदाधिकारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। बैंक यूनियन के नेताओं ने बैंकों के कार्य का समय घटाकर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक करने, सिर्फ आवश्यक कार्यो के लिए ही ग्राहकों को बैंक में अनुमति देने, बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने पर बैंक परिसर में प्रवेश देने, बैंकों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था करने, शहरी क्षेत्रों के बैंकों में 50 फीसद कर्मियों की उपस्थित एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखाओं में ऑड इवन के तर्ज पर हर दूसरे दिन बैंक शाखाओं को खोलने की अनुमति देने, बैंक कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर शाखा को सील कर पॉजिटिव कर्मियों की विशेष अवकाश एवं आपातकालीन मुआवज उपलब्ध कराने सहित आठ सूत्री मांग किया है। बैंक यूनियन के नेताओ ने कहा है कि कोरोना काल में बैंक प्रबंधन द्वारा किया गया व्यवस्था नाकाफी है। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करते हुए इस खतरनाक महामारी से निजात पाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में बैंक यूनियन के बीपीबीईए के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह, एआईबीओसी के चेयरमैन एसएन राय, एनसीबीई के जिला सचिव अरूण कुमार, एआईबीओए के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, बीईएफआई के मनोज ठाकुर, केनरा बैंक ऑफिसर एसोशिएसन के अमरजीत कुमार एवं सेन्ट्रल बैंक इम्पलाइज यूनियन के मनीष कुमार शामिल है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन