राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
परिवार में कुछ महतवपूर्ण कार्य होंगे जो सबकी भागीदारी होगी।आपका महतवपूर्ण योगदान रहेगा। सबसे मिलकर रहे ।भरपुर खुशियां रहेगा।पुराना विवाद दुर होगा।भाई के साथ संबंध ठीक रहेगा। बड़ो के बात को ध्यान से सुने।महीने के दुसरे सप्ताह में परिवार में किसी की स्वास्थ सम्बंधित समस्या बनेगा।
व्यापार तथा नौकरी :
व्योपारी के लिए यह माह शुभ है।भरपुर लाभ मिलेगा।साथ में खर्चे बने रहेगे। पुराना कर्ज से मुक्त होंगे ।विदेशी व्यापार में भी लाभ होगा। व्यापार में पूरा ध्यान दे। शेयर में कार्य नहीं करे हानी होगी।नये निवेश नहीं करे। शनि का गोचर परेशान करेगा। पुराने व्यापार में ही लाभ होगा, ध्यान से चलाये।जो लोग नौकरी कर रहे है। उनको और नये नौकरी का योग बनेगा। साथ ही स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है। अपने अधिकारी के साथ संबंध ठीक रहेगा। जो लोग विदेश जाने की प्लान कर रहे है उनको महीने के अंतिम सप्ताह में यात्रा होगी। समय का पूरा फायदा उठाये ।
शिक्षा और करियर :
छात्रो के लिए यह माह अति उतम रहेगा।जितनी मेहनत उतनी लाभ मिलेगा।शिक्षा में उन्नति होगी।बड़ो का सम्मान करे। माता पिता के बातो पर ध्यान दे। इस माह कुछ नया सिखने को मिलेगा।जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके सफलती मिलेगी।लेकिन कठिन परिश्रम करने के बाद ।साथियों से सहयोग मिलेगा।
प्रेम :
दाम्पत्य जीवन खुसमय रहेगा। कही दुर की यात्रा पर निकल सकते है। लेकिन इसमे कुछ वयोधन होगी। जिसे मन प्रसन्न नहीं रहेगा।प्रेम संबंध में जो लोग है उनके रिश्ता में करवाहट बनी रहेगी।एक दुसरे का विचार नहीं मिलेगा।कठोर भाषा का प्रयोग नहीं कीजिये। विवाद से दुरी बनाये रखे जहा तक संभव हो विवाद को हल कर दे।समय निकलकर पत्नी के साथ रहे। जो लोग अविवाहित है उनको नये दोस्त मिल सकते है। लेकिन मर्यादा में रहे।
स्वास्थ्य :
यह महीना आपके लिए ठीक रहेगा। स्वास्थ पर मिला जुला असर रहेगा।हलकी छोटी -मोटी परेशानी बनी रहेगी।महीने के अंतिम सप्ताह में सीने में परेशानी बनेगी ।स्वास्थ पर ध्यान दे।सुबह में टहले। बाहर का खाना नहीं खाये तथा जल्दी सोने का आदत डाले।हो सकता है आपके ससुराल में किसी की स्वास्थ्य की समस्या बनी रहेगी जिसे दौर धूप ज्यादा रहेगी।
लकी नंबर : 5
लकी कलर : नीला
उपाय :
प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे या सुन्दरकाण्ड का पाठ करे शान्ति मिलेगी। तथा मन प्रसन्न रहेगा।
संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं