- हरियाणा को 3-1 से धूल चटाते हुए पहली बार फाइनल में जगह बना रचा इतिहास
राष्ट्रनायक न्यूज।
सिवान। आल इंडिया फूटबॉल फेडरेशन द्वारा 15 जून से 4 जुलाई तक असम के गुवाहटी में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका जूनियर फूटबॉल चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियों ने हरियाणा को 3-1 से धूल चटाते हुए फूटबॉल के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना इतिहास रच दिया है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि बिहार की बेटियां शुरु से ही काफी आक्रमक तेवर में थी। मैच शुरू होते ही रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार फुटबॉलर साबरा खातून ने एक गेंद को क्रास कराया। जिसे बिना कोई मौका गवाएँ रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार स्ट्राइकर श्रुति ने हेड गोल कर बिहार को 1-0 से बढ़त दिला दी। किंतु कुछ हीं मिनटों बाद हरियाणा की खिलाड़ियों ने बिहार खेमें में एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। किंतु पुनः श्रुति के एक बेहतरीन पास पर साबरा ने बिना कोई चूक किए गेंद को नेट में डाल बिहार को 2-1 से बढ़त दिला दी। मध्यान्तर के बाद हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मैच के अन्तिम क्षण में साबरा खातून द्वारा डाले गए एक बेहतरीन क्रास पास पर लेफ्ट आउट खिलाड़ी लकी ने हेड गोल दागकर बिहार को 3-1 से बढ़त दिला दी। अन्त में मैच बिहार ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा। बिहार के लिए यह पहला मौका है जब बिहार ऑल इंडिया फूटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित किसी प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल में पहुंचा है। विदित हो कि इस बिहार टीम का 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक के नेतृत्व में संचालित किया गया था। पाठक ने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2013 में भी दरौली प्रखंड के दोन गांव में जूनियर बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें बिहार ने कांस्य पदक जीता था। संजय पाठक ने बताया की पूरी बिहार टीम मैरवा आएगी और टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा। बिहार के फाइनल में प्रवेश करने पर टीम के सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को बिहार फूटबॉल संघ के महासचिव इम्तियाज हुसैन, डा शरद चौधरी, डा शशिभूषण सिन्हा, डा रामएकबाल गुप्ता, डा अशोक कुमार, डा सत्य प्रकाश, डा रामाजी चौधरी, डा संगीता चौधरी, डा रीता सिन्हा, डा आर एन ओझा, जान सुनील सोरेन, सुजीत कुमार सिंह, फरीद अहमद, धर्मनाथ यादव सहित कई लोगों ने बधाई दी है। साथ ही अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं