प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पे प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन संत जोसफ एकेडमी सराय बक्स गरखा छपरा में किया गया है। यह शिविर छह दिनों तक चलेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में अम्बुज कुमार झा (ईश्वरीय उच्च विद्यालय बंसत), अरुण परासर (उच्च विद्यालय ओल्हनपुर) और गाइड में डॉ० सुषमा (उच्च विद्यालय खोदाईबाग) को नियुक्त किया गया है। वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और जयप्रकाश सिंह तथा गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है। रविवार को शिविर का उदघाटन भारत स्काउट गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विधालय निदेशक राम कुमार सिंह एवं प्रबंधक अभिषेक कुमार, प्राचार्या कल्पना क्षेत्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं ध्वजारोहण करके किया। उदघाटन समारोह मे जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहाँ की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।वही संत जोसफ के निदेशक राम कुमार सिंह ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है। शिविर में संत जोसफ एकडेमी स्कूल के लगभग 45 स्काउट और 15 गाइड भाग ले रहे है। शिविर में सहायता के लिए राज्य पुरुस्कार स्काउट सुमित सिंह, चंदन पंडित, अमन सिंह और विकाश कुमार, को लगाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा