- एल एन मिथिला के द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों ने परीक्षा से संबंधित लाजिस्टिक सौंपा कुलपति और नोडल आफिसर को सौपा
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रविवार को एल एन मिथिला विश्वविद्यालय, जो कि बीएड परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय के रूप में महामहिम के द्वारा नियुक्त किया गया है,के दो पदाधिकारी को सेन्ट्रल कोआर्डिनेटर सह पर्यवेक्षक के रूप मे जयप्रकाश विश्विद्यालय के लिए नियुक्त करके भेजा गया।एम जी महाविद्यालय दरभंगा के डॉ राम बाबू आर्य और डॉ उत्तीन लाल साहू,बनस्पति विज्ञान विभाग एम जी महाविद्यालय, दरभंगा, जो कोआर्डिनेटर सह आब्जर्बर हैं, कुलपति प्रोफेसर फारूक अली और बीएड के नोडल आफिसर डॉ मोहम्मद सरफराज अहमद से मिलकर बीएड परीक्षा से संबंधित लॉजिस्टिक्स प्रदान किए। जेपीयू क्षेत्रान्तर्गत बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जाएगी। जिसमें जगलाल चौधरी महाविद्यालय 400 महिला, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल-1040 पुरुष, गंगा सिंह महाविद्यालय 379 पुरुष, बी सेमिनरी स्कूल -600 महिला, सारन एकेडेमी- 400 पुरुष, राजेंद्र कॉलेज, छपरा-800 महिला,राजेन्द्र कालेजिएट स्कूल- 500 महिला, जगदम महाविद्यालय, छपरा-300 महिला, राजपूत महाविद्यालय, छपरा- 600 पुरुष,जिला स्कूल, छपरा, साधूलाल पृथ्वीचंद स्कूल 400 पुरुष, अब्दुल कयूम अन्सारी इंटर कॉलेज-300 पुरुष, गवर्नमेंट गर्ल्स हाईस्कूल- 300 महिला, गांधी हाईस्कूल- 400 पुरुष परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आठ सेन्टर महिला परीक्षार्थियों का है, जिसमे कुल 3879 उम्मीदवार है। वही 6 सेन्टर पुरुष उम्मीदवारों का है जिसमें कुल 3140 संख्या है। यानी कुल संख्या 7019 उम्मीदवार है। विदित हो कि बीएड परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय द्वारा जयप्रकाश विश्विद्यालय के नोडल आफिसर डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड परीक्षा का भी नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा