राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार प्रदेश छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने।पार्टी हित मे मजबूती से संगठन का कार्य करने को लेकर सारण ज़िला के। ब्रह्मपुर छपरा निवासी जदयू के लोकप्रिय नेता सद्दाम हुसैन को बिहार प्रदेश छात्र जदयू का प्रदेश सचिव पद पर मनोनित किया है। छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगैर किसी भेद भाव सबके लिए चलायी है योजनाएं राजनीति में आने वाले छात्रों के लिए जदयू में बेहतर भविष्य है। करीब बारह साल से जदयू पार्टी से जुड़े और विभिन्न प्रकोष्ठों में संगठन का काम करने वाले नव मनोनीत प्रदेश सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की मजबूती और अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करता रहूँगा संग़ठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तत्पर रहूँगा जिस तरह भरोसा कर पार्टी के प्रदेश सचिव का। कमान सौपा गया है। उसी तरह जदयू पार्टी हित के लिए मेहनत और काम करूंगा। तरैया निवासी मोहम्मद फरहान सोहेब। को भी छात्र जदयू का। प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। जिले और प्रदेश के कई वरीय नेताओं ने बधाई दी है बधाई देने वालो में छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल जी सर्व हिन्दुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह पूर्व जदयू सारण ज़िला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर फरहान सोहेब ज़िला पार्षद रत्नेश भास्कर जदयू के मुख्य प्रवक्ता दिनेश कुशवाहा जदयू अल्पसंख्यक अध्यक्ष। जहाँगीर आलम मुन्ना जदयू नेता कमाल अशरफ प्रभाष शंकर पूर्व मुखिया तुफ़ैल खान चुन्नू खान। जिला पार्षद परवेज़ अख्तर पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा जमाल अशरफ रमेश कुशवाहा काज़िम रज़ा रिज़वी एडवोकेट शकील अहमद मोहम्मद एकबाल करीम अंसारी। ज़माल हाशमी इमरान हाशमी दरवेश आलम अभिनाश उर्फ मंटू सिंह डॉ कलीन्द्र राम। आशिफ खान ई संजीव इम्तियाज उर्फ गुड्डू खान विजय दांगी सैफ इस्लाम गुड्डू यादव निरंजन सिंह आदि।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा