राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोठियां नरांंव स्थित श्रीनारायण ठाकुर बाबा ब्रह्म स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का समापन हो गया। गंगा के तृवेणी घाट से वृहद जलभरी एवं कलशयात्रा के साथ कोठियां नरांंव के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने अष्टयाम शुरू होते ही परिक्रमा करना शुरू कर दिया। जहां सुबह से ही कोठियां, नरांंव, धनौरा,नरावं टोला, धरमबागी, प्राण राय के टोला, सोडागोदाम,मुसेपुर,चैनपुरवां सहित दर्जनों गांवों के महिला-पुरूष, नवयुवक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अखंड अष्टयाम पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय रामायण कृतन मंडली के ब्यास रासबिहारी राय एवं उनके सदस्य मंडली के साथ जवार के लोकल बयास जिसमें सुनील जी, राजेश सिंह,जमादार राय, कमेंदर जी, शम्भु सिंह, जीतन सिंह, बिरबल राय, भगेशवर सिंह ने श्रीराम जयराम जय राम के उच्चारण से ज्वार को भक्तिमय बना दिया।
अष्टयाम में मुख्य आचार्य धरनीधर उपाध्याय के साथ विक्रमा तिवारी, शीलानाथ तिवारी, प्रभाकर तिवारी, गिरधर उपाध्याय, मुकेश तिवारी, बजरंगी तिवारी, शशि ओझा, रंजन जी की मुख्य रूप से अष्टयाम कराने में भूमिका अदा की। नारायण ठाकुर बाबा को आग पर के पका हुआ टिक्कर,खीर और आम का भोग लगाकर ज्वार के ब्राह्मण देवताओं को प्रसाद खिलाया गया उसके बाद उपस्थित ग्रामीणों और भक्तों को भी प्रसाद वितरण किया गया। अष्टयाम में मुख्य जजमान अशोक सिंह, बृजकिशोर सिंह के साथ नरांव मुखिया कामख्या सिंह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, मुन्नीलाल यादव, जवाहीर सिंह, कामेश्वर सिंह, नरहरी सिंह, संतोष सिंह, सतेन्द्र सिंह, उग्रसेन सिंह, जनकलाल साह, राजू सिंह, रामनाथ सिंह उपनेश सोनी, काशीनाथ राय, रामचंद्र साह ,कंचन देवी, अपर्णा देवी, माधुरी देवी, शारदा देवी, सुमन देवी, मंजु देवी मुख्य रूप से सामिल हुए। अष्टयाम को सफल बनाने में संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह,सोनू सिंह, कैप्टन फुलकांत तिवारी, अमरजीत कुमार, चितरंजन सिंह, मेजर अवधेश सिंह, किशन सिंह, लाला सिंह, मनीष सिंह, पप्पु सिंह, मंजीत कुमार, कन्हैया कुमार दीपु कुमार, पिंटु कुमार, राहुल कुमार मुख्य रुप से सेवा प्रदान किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा