मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। स्थानीय राम जंगल सिंह महाविद्यालय के वीर कुंवर सिंह सभागार में आज बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ एवं कृषि मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह जी के निधन पर शोक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता सह कालेज के संस्थापक सचिव श्री अशोक सिंह ने पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी के के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालें एवं उनके साथ बिताए अपने पलों को याद किया उन्होंने बताया की जब मैंने कॉलेज में दिवारा महोत्सव का आयोजन किया था उक्त अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह जी स्वास्थ्य मंत्री की हैसियत से आए थे एवं मैं जब भी किसी अवसर पर कालेज परिसर में उन्हें बुलाने का कार्य किया उस समय उन्होंने कभी भी इनकार नहीं करते हुए सभी अवसरों पर सम्मिलित होने का कार्य किया उनके द्वारा हमेशा मुझे मार्गदर्शन मिलता रहा अभी उनके लड़के लड़का भी बिहार सरकार में मंत्री के रूप में विराजमान है वह सरकार के अंदर रहते हुए भी एवं सत्ताधारी दल में रहते हुए भी संघर्ष करते रहे इस अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों में कालेज के प्राचार्य प्रो अरुणेश कुमार ,प्रो उमेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरजीत कुमार सिंह सोनू, मनिंद्र नाथ सिंह, आलोक दुबे, विकास कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, आलोक कुमार ,मनोज कुमार सिंह के साथ कॉलेज के कर्मियों सहित बहुत से गणमान्य, सामाजिक कार्यकर्ता आदि भी सम्मिलित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा