मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। प्रखंड के दियारा क्षेत्र में अवस्थित अकिलपुर विद्युत उप केंद्र में उत्पन्न बिजली समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। मालूम हो कि वज्रपात होने से इस केंद्र से लगातार तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार को कुछ सुधार हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद में पैनल में ब्लास्ट हो गया। अचानक पैनल में आग लगने से उप केंद्र के आधा से अधिक विद्युत उपकरण जल गए। अगलगी की घटना से लगभग एक घंटे तक अफरा तफरी मची रही और विद्युत कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच अकिलपुर थाना से छोटा दमकल वाहन वहां पहुंचा और उसी के सहारे आग पर काबू पाया गया। उपकेंद्र में अगलगी की घटना से अखिल पुर पंचायत सहित पटना जिले के शाहपुर पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। इस समस्या को लेकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं। बिजली की समस्या से पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है, ऐसे में हैंडपंप का ही सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वकील राय ने बताया कि दियारा क्षेत्र में आए दिन होने वाली बिजली समस्या को विभाग गंभीरता से नहीं लेता है, इसे विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है पर विभाग का कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। इस अवसर पर उपभोक्ता संतोष सिंह राजेश सिंह ने बताया यहां आम दिनों में क्लिपिंग की अधिक समस्या है और विभागीय अधिकारियों का फोन भी नहीं उठता जिससे हम लोग हमेशा परेशानी झेलते रहते हैं।
क्या कहा जेई ने:
विभाग में प्राकृतिक प्रकोप एवं पैनल में ब्लास्ट होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। तकनीकी कर्मियों द्वारा मरम्मत कार्य जारी है जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी ट्रिपिंग की भी समस्या समाप्त होगी।संजय कुमार रमण जेई विद्युत विभाग दिघवारा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम