राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
पारिवारिक जीवन खुश्मय रहेगा। दुसरे के उपकार में ज्यादा समय निकलेगा।परिवार को लेकर ज्यादा चिंतित रहेगे। भाई- बहन का सहयोग बना रहेगा। सम्मान भी मिलेगा।बड़ो का सम्मान करे तथा सालाह ले। परिवार के सभी सदस्य मिलकर कोई नया काम करेगे।तथा नये यात्रा पर जाने का तैयारी होगी।
व्यापार तथा नौकरी :
व्यापार की दृष्टि से इस महीना ज्यादा सफलतादायक रहेगा। काम को पूरे मजे के साथ करे ।नये व्यापार की योजना बना रहे है। उसमे सफलता मिलेगी। तथा नये समझौते होगे।कोई विचार पर सोच समझ कर निर्णय ले। मन में खटास नहीं रखे। ग्राहकों से कठोर भाषा का उपयोग नहीं करे।जो लोग नौकरी कर रहे है उनको कुछ सावधानी बरतनी पड़ेगी।अधिकारी से संबंध ठीक नहीं रहेगा जिसे मानसिक परेशानी बनेगी।जो लोग नये नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगी। साथ में प्रमोसन का योग बन रहा है।
शिक्षा और करियर :
विधार्थियों को लिए यह माह सफलतादायक रहेगा,लेकिन दोस्तों के साथ पढाई को लेकर कंपटीशन बना रहेगा। ज्यादा समय खेल तथा चित्रकला में निकलेगा।अपने मनपसंद के कार्य करेगे।उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में परेशानी होगी । माह के दुसरे सप्ताह से सफलता मिलेगा। तथा नये कार्य में सफलता मिलेगी।नये नौकरी के अवसर मिलेगे। समय आपके अनुकूल रहेगा। कार्य क्षेत्र में पूरा फायदा होगा।
प्रेम :
दाम्पत्य जीवन खुसमय रहेगा। कही बाहर जाने का मन बनेगा। लेकिन कुछ कारण बस यात्रा नहीं बन पायेगी। दोनों का रिश्ता में मजबूती आएगी। जीवनसाथी के बात पर ध्यान दे।जो लोग लिविग रिलेसन में है।उनके रिश्ता में खटास बनेगी। एक दुसरे को ज्यादा समय दे अविवाहित लोगो के लिए यह माह सामान्य तौर पर मध्यम का रहेगा। अपने दोस्तों को सभी बात को शेयर नही करे।रिश्ते में दुरी बनेगी।महीने के अंतिम सप्ताह में एक दुसरे में दुरी बनी है वह दुर होगी ।
स्वास्थ्य :
यह मास आपके स्वास्थ के लिए अनुकूल रहेगा।मानसिक रूप से स्वास्थ्य ठीक रहेगा। हलकी फुलकी सर्दी जुकाम बनी रहेगी माह के मध्य से पेट सम्बंधित समस्या बनेगी ।खुले विचार के साथ बात करे। खुले वातावरण में टहले । उतम भोजन करे। बाहर का खाना खाने से परहेज करे।
लकी नंबर : 9
लकी कलर : सलेटी
उपाय :
प्रतेक शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में तील डालकर भगवान शनि का पूजन करे। तथा सरसों के तेल का दीपक जलाये।
आपका दिन मंगलमय हो






More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं