मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखण्ड के कटसा बाजार स्थित जीके एसके शैक्षिक संस्थान पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिता पास कर सरकारी नौकरी पाने वाले एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत व सम्मानित होने वाले अभ्यर्थियों में अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार, आशीष कुमार, कुणाल कुमार, ग्यानचन्द प्रसाद, सरोज मांझी, जावेद अहमद, तरूण कुमार पाण्डेय, गुलाम अहमद, सुधीर कुमार सिंह, भोला कुमार, अमर कुमार, एजाज अहमद, विकास कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, शबाना खातून आदि शामिल हैं। सरकारी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को पत्रकार राजेश उपाध्याय व शिक्षक मनीष कुमार ने सम्मानित किया।अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की।नौकरी पाने वाले अभ्यर्थी पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे। इस मौके के पर सीटीइटी बीटीईटी एसटीईटी अवधेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, ग्यानभूषण, अजीत गुप्ता, अवधेश कुमार, श्याम बिहारी, संगीता कुमारी, प्रिंस कुमार,संतोष कुमार, संतोष प्रसाद, रंधीर कुमार सिंह, सरोज कुमार मांझी, जितेन्द्र कुमार राय, रंजीत कुमार सिंह, ग्यानचन्द प्रसाद,प्रिया कुमारी,नवीन सिंह, कुणाल कुमार, रामाकांत मांझी, काबिल अहमद इलाज उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा