अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने सोमवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने रामपुररुद्र 161, कोंध मथुराधाम, बसहिया, सलेमपुर आदि चिन्हित संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया एवं संभावित बाढ़ के मद्देनजर जल संसाधन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। बाद में विधायक वृत भगवानपुर स्थित मठिया के समीप गत सप्ताह हो रहे कटावस्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कटाव रोकने के लिए कराये जा रहे कटावरोधी कार्यो की जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिया। जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में कमी के कारण कटाव फिलहाल रुक गया है। उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम पूरी तरफ मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि नेपाल के वाल्मीकिनगर बराज के जलस्तर में कमी के कारण सारण तटबंध को फिलहाल कोई खतरा नही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी