राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपए निकालकर घर जानें के लिए निकले एक व्यक्ति के झोले से अज्ञात बदमाशों द्वारा 90 हजार रुपये उड़ा लिए जाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। घटना को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी राम किशोर सिंह पिता छोटू सिंह ने थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा से 90 हजार रुपये की निकासी घर पर शौचालय बनाने के लिए पैसे को झोले में रखकर साइकिल के हैंडल में लटका घर के लिए चलें। रास्ते में महावीर चौंक के पास फल खरीदने के लिए साइकिल खड़ी कर फल दुकान पर चलें गये इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने इतनी सफाई से झोले समेत 90 हजार रुपए निकाल लिए कि राम किशोर सिंह को पता भी नही चल सका। जब वहां से निकलने के लिए वह साइकिल उठाएं तब उसे आभास हुआ कि कैश से भरा झोला गायब है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना वालें जगह और बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की छानबीन की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा