पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी युवक की गोपालगंज जिले के भोरे कटेया में बाइक और पिक अप वैन की टक्कर में सोमवार को मौत हो गई। वह भोरे कटेया में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस में काम करता था और वही पर बैंक के काम से इलाके में निकला था की पिक अप वैन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का भतीजा और प्रमोद सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया जहां परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।मृतक एक भाई हैं और अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।वही मृतक के पिता पंजाब में रहते हैं और अभी वे वहीं हैं। मौके पर पहुंचे बीडीसी सदस्य संजय सिंह ने परिजनों को सांत्वना दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा