राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचभिण्डा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में महीनों से नल जल के पाइप क्षतिग्रस्त होने से शुद्ध पेयजल के लिए लोग तरस रहे है। इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक शिवपूजन मांझी ने एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है। भेजे गये शिकायत प्रतिवेदन में कहा गया है कि मेरे वार्ड क्षेत्र में लगभग चार माह से नल जल योजना का पानी सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। कई बार इसकी शिकायत मुखिया व वार्ड सदस्य से किया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है। बरसात के मौसम में इस बस्ती के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा