राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। सोनपुर के बालू के धंधेबाजों का इतना हौसला बढ़ गया है कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर पुलिस के गिरफ्त से अपनी जब्त ट्रक को लेकर चलते बना। वहीं सोनपुर पुलिस व सोनपुर के अंचलाधिकारी निरीह बनकर यह सब घटना देखते रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार को सोनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दूधईला बाइपास के पास स्थित एक लाइन होटल पर बालू का कुछ ट्रक व हाइवा लगा हुआ है। इसी को लेकर सोनपुर के अंचलाधिकारी पुलिस बल के साथ उक्त लाइन होटल पर पहुंची तथा पुलिस के सहयोग से एक ट्रक एक हाईवा के अलावे दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की जानकारी जैसे ही बालू के धंधेबाजों को हुई लगभग 40- 45 की संख्या में बालू के कारोबारी वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच जब्त ट्रक व हाइवा में से एक ट्रक को लेकर आसानी से निकल गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने स्वयं के बयान पर सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी