प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपी विवि के पांच कॉलेज नैक एक्रडिएटेड हो चुका है। अब जेपी विवि भी होगा। इसके लिए विव प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इसके लिए 50 से अधिक कमेटी गठित की जायेगी। साथ ही इन्फॉरमेशन ब्यूरो सेल बनाया जायेगा। विदित हो कि जेपी विवि के राजेन्द्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गोरेयाकोठी कॉलेज और अमनौर कॉलेज नैक से मंजूरी ले चुका है, अब विवि को मिलना है। इसके लिए जो भी मापदंड है उसे पहले पूरा किया जाएगा। इस जिम्मेदारी को अलग-अलग अधिकारियों को सौंप दी गई है। मंगलवार को इसको लेकर इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) की पहली बैठक कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है। बैठक की शुरूआत विवि के कुलगीत ने की। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आईक्यूएसी के लिए 50 से अधिक कमिटी का गठन हाेगा। उन्होंने कहा कि सम्मिलित प्रयास हो तथा सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। कुलपति ने विशेष रूप से नैक एक्रीडेशन की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार हर हाल में नैक के एक्रीडेशन के लिए आवेदन किया जाएगा।
कमिटि गठन के लिए नाम भेजने पर तत्काल होगा अनुमोदन
विवि के सभी पदाधिकारियों, पीजी हेड, डीन आदि से अपने स्तर से प्रयास करने की जरूरत बताई। वहीं विवि के आईक्यूएसी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश नायक ने आईक्यूएसी के लिए विभिन्न कमिटियों के गठन की जरूरत बताई। इस पर कुलपति ने सीनियर डीन प्रो. गजेन्द्र कुमार एवं आइक्यूएसी के डायरेक्टर को कमिटी गठित करने के लिए अधिकृत करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी नाम विभिन्न कमिटी के लिए भेजा जाएगा उसे उनके द्वारा तत्काल ही अनुमोदित कर दिया जाएगा। उधर आईक्यूएसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ. नायक ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि विवि की सबसे बड़ी कमी अपने उपलब्धियों से जुड़े रिकार्ड मेंटेंन नहीं रखना है। डाॅ. नायक ने सभी पीजी हेड व डीन को अपने फैकेल्टी के शिक्षक व छात्रों की उपलब्धियो से जुड़े रिकार्ड को मेंटेंन करने की प्रक्रिया को शुरू करने के साथ ही इसे विवि के आक्यूएसी को इसकी जानकारी देने को कहा है।
विवि में जल्द गठित किया जाएगा इन्फॉरमेशन ब्यूरो:
विवि में अन्य कमिटियों के साथ ही जल्द इन्फॉरमेंशन ब्यूरो का गठन किया जाएगा। आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. यूएस ओझा ने बैठक में इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि इन्फॉरमेशन ब्यूरो के माध्यम से विभिन्न तरह के सरकारी व गैरसरकारी नौकरियों में उपलब्ध अवसर, तैयारी आदि की जानकारी जेपीविवि के छात्रों के साथ साझा किया जाएगा। ब्यूरो इसके साथ ही मल्टीनेशनल व नियोक्ता कंपनियों व अपने छात्रों के बीच ब्रीज का काम करेगा। वह संबंधित नियोक्ता कंपनियों के जरूरत के अनुसार यंहा के छात्रों को जानकारी देकर उन्हे रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित भी करेगा। साथ ही यूपीएससी, बीपीएसी समेत अन्य सरकारी सेवा में जाने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निकलने वाली आवेदन तिथि, उपलब्ध सीट, सिलेबस समेत अन्य जानकारी छात्रों को ब्यूरो के माध्यम से साझा किया जाएगा।
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल:
सीनेट हॉल में आयोजित आईक्यूएसी की बैठक में विवि के कुलपति प्रो. फारूक अली, सीसीडीसी प्रो. हरिश्चंद, एफए एके पाठक के साथ ही मानविकी के डीन प्रो. गजेन्द्र कुमार, सोशल साइंस के डीन प्रो. आरडी राय, साइंस के डीन प्रो. उदय अरविंद, डाॅ. शची मिश्रा, डाॅ. विनय कुमार सिंह, आईसेल प्रभारी डाॅ. धन्नजय आजाद, पीजी हिन्दी की अध्यक्ष डाॅ. अनिता, पीजी जुलोजी के हेड डाॅ. राणा विक्रम सिंह, डाॅ. स्निग्धा मैथ के अध्यक्ष प्रो. अशोर कुमार, दर्शन शास्त्र के अध्यक्ष प्रो. रामनाथ प्रसाद समेत अन्य पीजी हेड उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा