राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। शिव मंदिर शिल्हौरी के लिए नए न्यास समिति के गठन के लिए बिहार धार्मिक न्यास पर्षद ने अधिसूचना जारी कर अनुमंडल पदाधिकारी को अध्यक्ष घोषित किया है। न्यास पर्षद ने 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित हुई। न्यास पर्षद के अधिसूचना के आलोक में एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने अधिसूचना को पढ़ कर उपस्थित सदस्यों को सुनाया । समिति में घोषित तीन सदस्यों के इस्तीफे की बात सामने आयी जिस पर न्यास पार्षद से अनुमति लेने का प्रस्ताव लिया गया। आगामी सावन महीने में मंदिर में लगने वाले मेला की सुरक्षा को लेकर भी प्रस्ताव लाया गया। प्रशासनिक स्तर से तीन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती का प्रस्ताव लिया गया। सभी सदस्यों से आधार कार्ड ,आवासीय प्रमाण पत्र के साथ शपथ पत्र जमा करने की बात एसडीओ ने कही भर सदस्यों से इसे जमा कराने को कहा। बैठक में सीओ रवि शंकर पाण्डेय, समाजसेवी ब्रज किशोर सिंह , देवेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंगाली राय, जितेंद्र कुमार ,संजय सिंह, शशि भूषण प्रसाद , धर्मेन्द्र उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, सर्वेश्वर उपाध्याय, वीर कुंअर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा