मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। अवतार नगर थाना क्षेत्र के गोराई पुर गंगा तट पर अवैध रूप से मिट्टी की कटाई करते एक लोडर को खनन विभाग के अधिकारी ने जब्त कर अवतारनगर थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनिज विकास अधिकारी अवैध बालू चेकिंग को लेकर क्षेत्र के भ्रमण पर थे। उसी दौरान गोराईपुर गंगा घाट के समीप एक लोडर अवैध रुप से मिट्टी काटते हुए दिखाई दिया। जिसे पकड़ कर खनिज विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवतारनगर थाना को सुपुर्द कर दिए । गिरफ्तर चालक की पहचान संठ गांव निवासी रविरंजन यादव के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई है। अवैध मिट्टी कटाई को लेकर खनिज विकास अधिकारी ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिए है।
सड़क हादसा में जख्मी का इलाज करते हुए चिकित्सक।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा