राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुख्यमंत्री क्षेत्र योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 19 में महमूद चौक स्थित सैयद महमूद गर्ल्स हाई स्कूल से लेकर शकील खान के घर तक पीसीसी रोड एवं नाले का निर्माण कार्य का उद्घाटन एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव ने किया। अपने संबोधन में प्रो. यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का यह दृढ़ संकल्प है कि कोई भी गांव, टोला, शहर बिना पक्की सड़क के ना रहे। गांव से लेकर शहर तक बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा उपलब्ध हो ।क्योंकि बरसात के दिनों में कच्ची सड़कों पर पानी लग जाना या जमा हो जाना आम बात थी। जिससे आम जनजीवन को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है ,इसी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वार्ड नो 19 में पीसीसी सड़क एवं नाले का निर्माण मैंने अपने कोष कराने का काम किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा