अभियान के दौरान शहर के कई लोगों ने ली राजद की सदस्याता
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राजद के 26वें स्थापना दिवस पर जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय की अध्यक्षता में शहर के नगरपालिका चौक चौक पर सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि सदस्यता शिविर में मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय एवं जिलाध्यक्ष सुनील राय ने लोगों को सदस्यता रसीद देते हुए कहा कि छपरा शहर के 45 वार्डों में सिर्फ एक दिन में पांच हज़ार से ज्यादा लोगों को राजद का सदस्य बनाया गया। जिले में राजद के कार्यकर्त्ताओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय एवं सागर नौशेरवां ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्डों में घूम-घूम कर राजद के सक्रिय साथियों ने नए लोगों को पार्टी से जोड़ कर राजद को मजबूती दिलाने का काम किया। राजद प्रवक्ता ने कहा है कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सदस्यता शिविर में राजद के प्राथमिक सदस्य बनने के लिए युवा वर्ग में काफी उत्साह को देखकर यह प्रतीत होता है कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नेतृत्व में अपना सुरक्षित भविष्य देख रहे हैं। सदस्य्ता अभियान को सफल बनाने में सिपाहीलाल महतो, जिलानी मोबिन, श्याम जी प्रसाद, राजेश राय, मिथलेश राय मुखिया, गुड्डू यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हीरामणि तांती, चंद्रावती यादव, सुमित्रा चौरसिया, कमलेश राय, चंदेश्वर राय, गुड्डू कुशवाहा, बलराम राय, राजू यादव, गुड्डू सिंह, लक्ष्मण राम, देवकुमार प्रसाद, अनिल यादव, भुअर राय, उपेंद्र यादव, नंदन यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा