मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। आज दरियापुर प्रखंड के दरिहारा पंचायत और मानपुरा पंचायत के जनप्रतिनिधि मिले सांसद के करीबी राकेश सिंह से मिलकर उन्होंने दरिहारा और मानपुरा पंचायत के जोड़ने वाली सड़क जो सरैया डाला बांध से होते हुए सर नारायण गांव होते हुए दरियापुर रोड में जाकर मिलती है जिसकी लंबाई लगभग सवा किलोमीटर का है जिसको लेकर दरिहांरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र राय उप मुखिया मानपुरा पंचायत राकेश सिंह मानपुरा पंचायत समिति सदस्य मिथुन शाह दरीहारा पंचायत समिति जितेंद्र महतो वार्ड सदस्य बुलबुल सिंह अंजन कुमार चंदन कुमार सनी कुमार सभी ने मिलकर अपनी बात रखी और सांसद राजीव प्रताप रूडी जी से इस पर पहल करने के बात कही की जिसके बाद उनके करीबी राकेश सिंह ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि इस विषय पर सांसद राजीव प्रताप रूडी जी से बात कर जल्द रोड का कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा इस बात को सुनने के बाद जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और लोगों ने कहा कि जब रूडी जी लगे हुए हैं तो अवश्य यह काय होगा इसके लिए सभी लोगों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को साधुवाद दिया


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम