अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया ग्राम के एक युवक की आरा में ट्रेन से गिरने तथा पैर कटने से मौत हो गई। मृतक शिवदरस साह का 25 वर्षीय पुत्र विपेन्द्र साह बताया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक पटना से पुणे जा रहा था तथा वह आरा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया |जिससे उसके दोनो पैर कट गए। उसे गंभीर स्थिति मे जी आर पी की टीम ने आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मरने के पहले उसने पुलिस को अपना नाम, पिता का नाम तथा मोबाइल नंबर बता दिया था। मंगलवार की देर रात्रि जी आर पी द्वारा परिजनो को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते आरा पहुंचे तथा शव को वहां से घर लेकर पहुंचे। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा