अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। भारत की एकता व श्रेष्ठता के लिए डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान दे दिया। वे सच्चे देशभक्त थे, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कहीं। वे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा उन्हें नमन करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुशल राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद तथा त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने हमेशा भारत की श्रेष्ठता के लिए कार्य किया और इसी के लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दे दिया। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। देश आजाद हुआ तो तत्कालीन सरकार मे मंत्री बने |लेकिन पं नेहरू तथा लियाकत अली के बीच हुए समझौते के विरोध मे मंत्रीमंडल से त्यागपत्र दे दिया। उसी समय कश्मीर के लिए अलग नियम बनाया गया। इस पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि एक देश में दो विधान दो निशान तथा दो प्रधान नहीं चलेगा। कश्मीर में धारा 370 और 35a लागू करके वहां बाहरी लोगों को जाने से रोक दिया गया था। जिस का विरोध करते हुए उन्होंने वहां जाने का निर्णय लिया |वहां पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। उनकी रहस्यमय मृत्यु आज भी जांच का विषय है। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने शहादत दी थी| आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उनके विचारों और सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। उनका सपना था कि इस देश में एक विधान तथा एक निशान एक प्रधान होना चाहिए। मोदी सरकार ने 370 धारा तथा 35a को समाप्त करके उनके सपने “एक भारत, अखंड भारत, श्रेष्ठ भारत” साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों, विचारों से देश को प्रकाशित कर रही है। आज सभी को उनकी देशभक्ति, विद्वता और कर्मठता से प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, नीलेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, पंकज सिंह, दीपू चतुर्वेदी सहित दर्जनों अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा