मांझी में जलजमाव से तंग लोगों ने राजस्व कर्मचारी का किया घेराव, दो घंटे तक बंधक बनाया
मांझी(सारण)। मांझी मियाँ पट्टी तथा पकड़ी बाजार में हुए जल जमाव से खिन्न ग्रामीणों ने जल जमाव का निरीक्षण करने राजस्व कर्मचारी मोतीलाल साह के साथ पहुंचे समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान का कर्मचारी सहित घेराव कर दोनों को दो घण्टे तक बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों का कहना था कि आप लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाकर जल निकासी का प्रबंध कराएं। उसके बाद ही आपको मुक्त किया जाएगा। बाद में उक्त दोनों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने तत्काल नालों की सफाई कराने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। मौके पर मोहन तिवारी बीडीसी दिलीप चौधरी नीतीश ओझा मुटुर तिवारी कमल चौधरी तारकेश्वर तिवारी बबुआ तिवारी तथा श्री राम चौधरी आदि भी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन