राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। बीआरसी कार्यालय, परिसर टेकनिवास में बुधवार को प्रखण्ड स्तरीय दिव्यांग स्कूली बच्चों का कैप लगाकर दिव्यांगता प्रमाणिकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। जिसमें ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस प्रसाद, मनो चिकत्सक डॉ टीके सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, ऑडियोलौजिस्ट संतोष वर्मा, डीडीआरसी प्रभारी प्रमोद चौधरी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सिकन्दर चौधरी, आदि चिकित्सकों के गठित स्पेशल टीम द्वारा कैंप के माध्यम से लगभग एक सौ से ज्यादा दिव्यांगों को प्रमाणिकरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रिविलगंज डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अठारह साल तक के स्कूली बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता जांच कर यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु प्रकिया किया गया। वहीं कैंप में पहुंचे अठारह साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी दिव्यांगता की जांच की गयी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम