राष्ट्रनायक न्यूज।
रसुलपुर (सारण)। छपरा-सिवान रेल खंड पर अप आनन्द बिहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से लेकर चैनवा स्टेशन पहुंचने के बाद योगिया गांव के नौशाद ने अपनी पत्नी मुस्कान व दो अबोध बच्चों को छोड़कर नाटकीय ढंग से फरार हो गया। बताया जाता है कि अपने दो अबोध बच्चों के साथ सुबह से शाम तक चैनवा स्टेशन पर बैठकर पत्नी मुस्कान घर जाने के लिए अपने पति नौशाद की प्रतीक्षा करती रही। स्टेशन पर शाम तक अपने बच्चों के साथ बैठी मुस्कान के आग्रह पर अठडीला गांव के कुछ समाज सेवियों ने उसे निजी वाहन से रसूलपुर थाने पर पहुंचा दिया। रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी व अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने सम्मान के साथ गश्ती पुलिस बल के साथ उसे योगिया गांव पहुंचाया। गश्ती पुलिस दल के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने नौशाद को भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की चेतावनी भी दिया। क्षेत्र में रसूलपुर पुलिस की इस पहल की सराहनीय बताया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा