नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अधिकारियों के चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में नामांकन हुआ। मंत्री पद के लिए मंत्री पद पर रहीमपुर गांव के मनोज कुमार महतो की पत्नी अनिता देवी ने नामांकन दाखिल किया।इस मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री पद पर अनिता देवी का लगातार चौथी बार निर्विरोध चुना जाना तय है ।इस पद के लिये प्रखंड के एक मात्र अनिता देवी का ही नामांकन हुआ है। नामांकन के अंतिम दिन इस पद के लिये नामांकन के पश्चात मंत्री पद के उम्मीदवार व उनके पति ने खुशी का इजहार किया। कहा आमलोगों का सहयोग व समर्थन का परिणाम है कि मैं चौथी बार इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो रहा हु।बता दें इसके साथ समिति के कुल 13 सदस्य पद के लिये भी मात्र एक -एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जो इसी टीम के लोग है। सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिये सरिता कुमारी, सदस्य के लिये राजकुमार महतो, रिंकू देवी, बेदमिया देवी, श्रीभगवान महतो, जयप्रकाश महतो, संध्या कुमारी, त्रिभुवन सहनी, पिंकी देवी व रामकलीव देवी आदि का नाम शामिल है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण की जायगी। ऐसे सभी पदों के लिये एकल नामांकन हुआ है। इसलिए सहयोग समिति सभी पदों का निर्विरोध चुना जाना तय है। ऐसे नामांकन की संवीक्षा 7 जुलाई, प्रतीक चिन्ह 12 जुलाई व मतदान 19 जुलाई को होना था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा