राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन सभागार कक्ष में बुधवार को मत्स्य सहयोग समिति के नामांकन के अंतिम दिन 13 पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। अध्यक्ष पद पर अजय सहनी व उमाशंकर सहनी,मंत्री पद पर किशोरी सहनी व शैलेंद्र सहनी तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर अर्जुन महतो, सविता देवी, सुकरिया देवी, अनिता देवी, राम एकबाल महतो, रामकरण महतो, श्रीभगवान सहनी, रामवचन सहनी, दुखनी देवी, उमरावती देवी, कलावती देवी, अशोक प्रसाद, गौतम सहनी, हरेन्द्र सहनी, जंगली सहनी, हेमनारायण सहनी, फुलझड़ी देवी, फुलपति देवी, ज्ञानती देवी एवम शांति देवी ने नामांकन कराया है। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की मत्स्यजीवी सहयोग समिति तरैया का निर्वाचन के लिए नामांकन के अंतिम दिन 24 और प्रथम दिन एक कुल 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है। नामांकन की समीक्षा 07 एवं 08 जुलाई को तथा 12 जुलाई को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन होगा। निर्वाचन एवम मतगणना 19 जुलाई को होगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन