राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। सोनपुर के इस्माइल चक में बंदर ने एक साथ तीन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमला में वहां के मुकेश पांडे रत्नेश पांडे व सतेंद्र दुबे को घायल अवस्था में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। यही नहीं इसके पूर्व भी गोविंद चक में बंदरों ने कई लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई किंतु अभी तक बंदर को पकड़ने के लिए अथवा कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर का खौफ से लोग घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को पढ़ाई लिखाई में हो रही है। डर के मारे कोई व्यक्ति बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाह रहा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दर्जनों की संख्या में यह बंदर एक साथ झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर दे रहे हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम