राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को प्रार्थना सभा के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से पल साक्षी कक्षा 4 को गोल्डन एरो बैज पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य महोदय श्री टी एन ठाकुर के द्वारा पल साक्षी को प्रमाण पत्र एंव बैज और एक हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्राचार्य महोदय और सभी शिक्षकों द्वारा उत्साह वर्द्धन किया गया और अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी गई। प्राथमिक कक्षाओं को मिलने वाला यह एक सरवोच्च सम्मान हैं। प्राथमिक कक्षाओं के छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता हैं। इन छोटे बच्चों में लड़कों को कब और लड़कियों को बुलबुल का नाम दिया गया हैं।कब बच्चों की गतिविधियां मोगली की कहानी पर आधारित होती हैं , जिसमें छोटे खेल होते हैं। इनको प्रथम चरण से चतुर्थ चरण का पाठ्यक्रम खेल खेल में करवाया जाता हैं। चारों चरण के पाठ्यक्रम के बाद बच्चों को राज्य स्तर पर टेस्ट देना होता हैं , जिसमें राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड स्वर्ण तीर की चयन प्रक्रिया होती हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत बच्चें स्वर्ण तीर पुरस्कार प्राप्त करते हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन