- युवक पढ़ने के बहाने अपने मित्रों के साथ पर्यटक स्थल का भर्मण करने आया हुआ था,जहा नहाने के दौरान वह पानी मे डूब गया।
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा में एक 16 वर्षीय युवक नहाने के दौरान पानी मे डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक मढौरा थाना क्षेत्र के मढौरा धेनुकी बाजार के मनोज साह मिस्त्री के 16 वर्षीय पुत्र अजित कुमार बताया जाता है।घटना गुरुवार की दो पहर का है।घटना की सूचना मिलते ही सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही एनडीआरएफ टीम को लगाकर जल्द युवक के शव को खोजने का निर्देश दिया,सांसद के पहल पर आनन फानन में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीओ मृत्युंजय कुमार पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर व मलाह को बुलाकर घण्टो शव की खोज कराया पर प्रयास असफल रहा। इसके बाद प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया। काफी देर तक युवक का शव की खोज करते रहे। युवक की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजन के साथ सैकड़ो गांव के लोग रोते बिलखते पर्यटक स्थल पहुँचे, इनके रुंडन कुंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। युवक के मा लक्ष्मी देवी छोटी बहन व इनके पिता के बिलखते देख सभी के आँखे छलक गए।पीड़ित परिजनों ने बताया कि युवक घर से पढ़ने निकला हुआ था,नवी कक्षा में पढ़ता था।युवक पढ़ाई के बहाने अपने तीन चार साथियों के साथ घर से पर्यटक स्थल का लुफ्त उठाने आया हुआ था, जहा पोखर में सभी नहाने लगे, नहाने के दौरान युवक को डूबते देख सभी साथी पानी से निकल गए और शोर मचाने लगे, आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे,इस दौरान इनके साथी फरार हो गए,ग्रामीण अंदाज पर युवक के शव को खोजने लगे है। युवक दो भाई में छोटा था, इनकी दो बहन में एक बड़ी बहन की मौत सर्प डँस से वर्षो पूर्व हो गई थी। अभी पुत्री का गम परिजनों से मिटा नही की एक पुत्र और खो दिए।इस दौरान राजद नेता पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधायर्थी पहुँच पीड़ित परिजनों को ढांढस बाधा।समाचार लिखे जाने तक युवक का शव नही मिल पाया था। कुछ लोगों ने बताया कि युवक पूरा स्थल का भर्मण कर लुफ्त उठाया है, हंस को दाना खिलाया फिर स्नान करने गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा