मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सरण)। नमामि गंगे परियोजना नेहरु युवा केंद्र सारण, छपरा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय ग्राम स्तरीय गंगादूत प्रशिक्षण का तृतीय बैच 06 से 07 जुलाई तक का राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज,दिघवारा प्रखंड के गंगादूतों का प्रशिक्षण का समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने गंगादूत युवाओं के उत्साह को देखते हुए यह कहा कि मां गंगा को अविरल निर्मल एवम स्वच्छ गंगा की अवधारणा को इस प्रशिक्षण से सफल बनाएंगे| आपके साहस से अपने समाज को अवश्य जोड़कर इस पुनीत कार्य में आपसे अपेक्षा करते हैं। युवा दिल युवाओं के अग्रदूत बजरंगी सिंह समाजसेवी ने अपने उद्वोधन में कहा कि हम युवा समाज की किसी भी दिशा को या नदी की धारा को जिधर चाहे उधर मोड़ सकते है। युवा शक्ति के बल पर ही मगरुर जवानी पलती है। पारस नाथ जी ने युवाओं का आवाह्न किया कि इस पुनीत महायज्ञ में अपना योगदान अवश्य करें चाहे स्वच्छता सफाई हो या वृक्षारोपण या व्यवसायिक खेती। सत्यनारायण प्रसाद यादव ने कहा कि गंगादूत प्रभातफेरी, पदयात्रा, रैली, नारा लेखन, एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को अवश्य जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों एवम अतिथियों का जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नीतीश कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने किया और कहा कि आज के युवा को सही दिशा देने की जरूरत है जिससे समाज के सर्वांगीण विकास एवम देश के रचनात्मक कार्यों में लग कर अपने राष्ट्र की दशा एवम दिशा को परिवर्तित कर सकता है। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा गंगादूत युवाओं को प्रमाण पत्र और टोपी दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक ने किया। प्रशिक्षण के दौरान योगा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगादूतों ने प्रभात फेरी रैली, वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन, गंगा घाट एवं सरोवर की सफाई,घर से घरों तक संपर्क, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से जन जागरूकता पैदा किया गया| प्रशिक्षण को सफल बनाने में अमरेन्द्र चौरसिया, सुनील कुमार सिंह ,दिघवारा प्रखण्ड राष्ट्रीय स्वयंसेवक आनन्द राज, विवेक कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, रणवीर,धर्मेंद्र कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा