संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मनुष्य के लिए समाजसेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। धार्मिक अनुष्ठान हो या जरूरतमंदों की मदद मनुष्य को इन सब कार्यो के लिये लिए सदैव ततपर रहना चाहिए। बुधवार को समाजसेवी व माँझी के नव गठित नगर पंचायत के चेयरमैन पद के सम्भावित प्रत्याशी विशाल कुमार यादव उर्फ बिट्टू यादव ने कहा कि गरीब और कमजोर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं होता। हमें प्रयास करते रहना चाहिए कि किसी न किसी रूप में सदैव हम लोगों की मदद करते रहें। उन्होंने माँझी के राम घाट पर चल रहे ग्यारह दिवसीय श्री करुणा निधान महाशक्ति यज्ञ के संयोजक संत राम दास उदासीन से मिल कर यज्ञ में हरसम्भव नकद आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर संत राम दास उदासीन ने समाजसेवा के प्रति लगनशील भावना की सराहना की। इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय तथा उपेन्द्र कुमार आदि अनेक लोग प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा