राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वी जयंती के अवसर पर ब्लड बैंक सदर अस्पताल छपरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ,बिहार भारतोलनसंघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, ब्लड बैंक प्राधिकारी डॉ किरण ओझा, जेपीयू छपरा के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे किसी के जीवन की रक्षा होती है युवाओं से आग्रह है कि वह इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि रक्त की कमी से किसी की जान ना जाने पाए। रक्तदान करने वालो में प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव ,नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी नीतीश कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक कुमार राजू, विवेक शाह पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार सिंह, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित ममता कुमारी आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र सारण के मनीष पाण्डेय मिन्टू, युवा मंडल के सदस्य पीयूष राठौर, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार ,धीरज कुमार, विशाल कुमार पांडे , विशाल गोस्वामी, मिंटू, रोहित कुमार पांडे, ऋचा कुमारी ,मिक्की कुमारी ,एमटीएस गोविंद दास आदि मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण