राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। छपरा-सीवान एनएच 531 पर सीवान से छपरा की ओर तेज गति जा रही एक पिक-अप वैन ने एकमा स्थित मौज बाबा के मठिया के समीप एक बाइक चालक को रौंद दिया। घटना के बाद चालक पिकअप वैन को एकमा में छोड़कर कर फरार हो गया। बताया जाता है कि सूचना मिलने पर एकमा थाने की गश्ती पुलिस ने तत्काल सहायक पुलिस अवर निरीक्षक गोरख प्रसाद के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को पुलिस वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शाहिद अली ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक राजापुर गांव निवासी आकाश कुमार पंडित को आवश्यक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा करने के बाद गहन चिकित्सा के लिए घायल को पीएमसीएच भेज दिया। जहां घायल की उपचार हो रहा है। बताया जाता कि घायल युवक एकमा में मोटर मिस्त्री का कार्य करता है। दुर्घटना तब घटित हुई जब वह अपनी बाइक से घर आ रहा था। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा