राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर के नगरपालिका चौक स्थित साईं मंदिर में राजद सुप्रीमों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु हेतु प्रार्थना किया। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी के प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया अमर राय, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय एवं राजद के संस्थापक सदस्य व सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के बाद राजद नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि सारण की धरती राजद सुप्रीमों की कर्मभूमि है। यहां की जनता ने राजद सुप्रीमों को अपना जन प्रतिनिधि बनाकर सारण को देश दुनिया के मानचित्र पर स्थापित कराने का काम किया है। राजद प्रवक्ता ने बताया कि सारण की जनता को सम्मान देते हुए राजद सुप्रीमों ने अपने मुख्यमंत्रित्व एवं रेलमंत्रित्व के कार्यकाल में दो रेल कारखाने, लोकनायक जयप्रकाश नरायण के नाम पर विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, रेवाघट पुल, लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की मूर्ति स्थापना, दीघा रेल सह सड़क पुल, जिले में नए स्टेशन व हाल्ट की स्थापना, नगरा प्रखंड व लहलादपुर पुर प्रखंड की स्थापना एवं मढ़ौरा अनुमंडल व सोनपुर अनुमंडल इत्यादि का सौगात देकर समस्त सारण वासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किए है,जिससे सारण वासी उनका हमेशा ऋणी रहेगा। राजद प्रवक्ता ने बताया कि राजद सुप्रीमों ने समाज के शोषित पीड़ित उपेक्षित वंचित एवं अकलियत समाज का आवाज बन उनका वाजिब हक व हकूक दिलाने तथा सामाजिक न्याय व सामाजिक सौहार्द की हिफाजत के लिए आज भी पूरी मजबूती के साथ खड़े रहते हैं। राजद नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि राजनीति में सैद्धान्तिक मतभेद हो सकते हैं ,परंतु मानवता में मनभेद भुलाकर गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो के बेहतर इलाज हेतु सार्थक पहल किये जाने के प्रयास की सराहना की। प्रार्थना सभा में पूर्व विधानपार्षद रघुवंश प्रसाद यादव, श्याम जी प्रसाद, दलन प्रसाद यादव, अब्दुल कयूम अंसारी, शंकर प्रसाद यादव, सागर नौशेरवाँ, बीरेंद्र राय, लक्ष्मण राम, सुपेन्द्र चौधरी, हीरामणि तांती, चंद्रावती यादव, उर्मिला यादव, सुचित्रा कुमारी, उपेंद्र राय, श्रीराम राय, अनिल यादव, राजू यादव, गौतम राय गुड्डू कुशवाहा, डॉ. रमेश प्रसाद, ज्ञानी साह, मोहन साह, कन्हैया यादव, शम्भू राय, अर्जुन यादव अधिवक्ता, रवि सिंह, चंदन यादव, जिप सदस्य कमलेश यादव, राकेश राय सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर एकमा विधायक श्रीकांत यादव, राजद के युवा नेता सुधांशु रंजन, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अशोक राय, अनिल यादव, अवधेश यादव आदि ने भी अलग-अलग स्थानों पर स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करके राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा