अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर बाजार स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया। इस संस्था में बेरोजगारों को रोजगार हेतु जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, वर्मी कंपोस्ट, सूअर पालन, सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण ,एसी फ्रिज बनाने का प्रशिक्षण, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण, पापड़ अचार बनाने का प्रशिक्षण शामिल है, दिया जाता है। कार्यक्रम में 35 युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि राज्य निदेशक आर सी टी संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं जो 18 साल से 45 साल के बीच के हो प्रशिक्षण देकर स्वराज रोजगार हेतु सरकार से लोन भी उपलब्ध कराई जाती है। मौके पर एलडीएम अग्रणी जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार डायरेक्टर, एन पी नायक, फैकेल्टी बबीता कुमारी, ऑफिस असिस्टेंट अमृता कुमारी, गेस्ट फैकेल्टी अरुण कुमार सहित इस संस्था के सभी स्टाफ मौजूद थें। सभी युवा सरकार द्वारा मदद लेकर अपना स्वरोजगार शुरू करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा