संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। रविवार को मनाई जाने वाली मुस्लिम भाईयों के प्रमुख पर्व बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बनियापुर पुलिस द्वारा शनिवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।जिसके लिये पुलिस महकमा लगातार गस्ती में लगी हुई है। हुड़दंगियों और अफवाह फैलाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च मुख्य बाजार बनियापुर,पैगम्बरपुर,सतुआ, प्यारेपुर होते हुए कई गांवों में निकाला गया। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष ने किया। मौके पर एसआई राधामोहन पंडित, पिन्टु कुमार,गुलाम मुर्तुजा, विजय साह सहित आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवं दर्जनों जवान उपस्थित थें।
फ़ोटो(फ्लैगमार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं जवान)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी