संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में संत जलेश्वर स्मृति 8 वी बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सारण के लौवा बनियापुर अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में जुलाई के प्रथम सप्ताह में निश्चित था जिसे बारिश की वजह से स्थगित कर दी गई थी। अब यह प्रतियोगिता 15 से 17 जुलाई तक होगी। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा से प्राप्त नई तिथि आवंटन के बाद शनिवार को आयोजन स्थल लौवा में सारण जिला हैंडबॉल संघ की बैठक राज्य संघ के चेयरमैन सह सारण हैंडबॉल के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतियोगिता की सफलता एवम आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विधान पार्षद श्री राय ने जिला संघ के पदाधिकारियों एवम संत जलेश्वर एकेडमी की टीम से आधी आबादी के इस खेल प्रतियोगिता की तैयारी का विस्तार से जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सह जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा भेजे गए दिशा निर्देश में सभी जिला से भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवम दो फोटो के साथ 1 जुलाई को अपराह्न 1 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा है। भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद होना चाहिए। प्रत्येक जिला से 12 खिलाड़ी के साथ 1 टीम प्रभारी सह प्रशिक्षक भाग लेंगे. बैठक में जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार सिंह, राजकिशोर राय, उमा राय, ठाकुर विनोद सिंह उर्फ अप्पू जी, सतीश कुमार मुन्ना जी, विनीत कुमार, जीतेश तिवारी, रामबीरेश राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी