संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दहेज में बाइक एवं नकद की मांग पूरी नही होने पर ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर घर से निकालने को लेकर विवाहिता ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया हल्दी टोला का है। पीड़िता प्रिया कुमारी ने सास, ससुर, देवर एवं पति को नामजद कर न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि मेरी शादी 19 मई 2019 को सरेया हल्दी टोला निवासी मनु कुमार सिंह के साथ हिन्दू रीति- रिवाज से संपन्न हुई थी।शादी के समय मेरे पिताजी अपने सामर्थ्य के अनुसार दान- दहेज भी दिए।मगर शादी के बाद से ससुरालवाले बाइक तथा दहेज के बाकी के रुपये मांगने के लिये मुझपर दबाव बनाने लगे।मांग पूरी करने में मेरे पिता द्वारा असमर्थता जताने पर मेरे ससुर लालबाबु सिंह, देवर भानु कुमार सिंह, सास बेबी सिंह, पति मनु कुमार सिंह सभी मिलकर मुझे प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद से मैं अपने मायके इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई में रहकर जैसे- तैसे गुजर कर रही हूँ। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस बीच मेरे पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है। दहेज अधिनियम, महिला उत्पीरण सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी