संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ‘शिक्षा है अनमोल रतन,पढ़ने का सब करो जतन’ के संकल्प के साथ शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रवेशोत्सव(विशेष नामांकन अभियान) के तहत छात्र/ छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल पोषक क्षेत्र को लोगों को जागरूक किया। प्रचार्य ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षा 2022 में आठवीं कक्षा में उतीर्ण शत/ प्रतिशत छात्र- छात्राओं का नामांकन नौंवी कक्षा में सुनिश्चित करने के लिये 01-15 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है।अभी तक जिन छात्रों का नामांकन नही हुआ है। उनके अभिभावकों से मिलकर निर्धारित तिथि में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान नौंवी कक्षा में छात्रों के प्रवेश पर मिलने वाली सरकार प्रायोजित योजनाएं मसलन छात्रबृत्ति, पोशाक, साइकल योजना आदि के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इधर उच्च विद्यालय कोल्लूआ के शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रवेशोत्सव अभियान को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक और छात्र अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए है।
फोटो (प्रभातफेरी में शामिल शिक्षक और छात्र)


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी