दरियापुर (सारण)। पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 20 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हुकरहा चंवर से 220 लीटर शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर थाने में मौजूद पीएसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई गई। जिसमें पुलिस इंग्लिश पर से 20 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर लालबाबू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं हुकरहा चंवर में पहुच मौके से 220 लीटर तैयार देशी शराब बरामदगी के साथ एक हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब बहाते हुए दो भट्ठी ध्वस्त कर दिया। कारोबारी फरार पुलिस फरार धंधेबाज की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर जुटी हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में फरार तीन तस्कर की पहचान कर ली गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन