रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेल खंड पर एकम स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी व आमडाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के मध्य आमडाढ़ी गांव के समीप नये नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन शनिवार की शाम महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा पूजा-अर्चना, नारियल फोड़ने के बाद फीता काटकर किया गया। छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531 पर निर्माणाधीन आरओबी का पूर्ण रुप से निर्माण होने पर शनिवार को सांसद श्री सिग्रीवाल द्वारा किया गया है। एकमा में आयोजित आरओबी के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता एकमा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू व संचालन भाजपा नेता चैतेंद्रनाथ सिंह ने किया।
इस अवसर पर आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि सड़क विकास की पहली सीढ़ी होती है। इस आरओबी के निर्माण में शुरुआत में कुछ तकनीकी परेशानियां थी। जिन्हें दूर कराकर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया गया और आज इसका लोकार्पण भी कर दिया गया। आज से इस आरओबी से होकर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। इसकी लंबाई लगभग 885 मीटर है। जिसका निर्माण लगभग 22.02 करोड़ रुपये की धनराशि से हुई है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गटकरी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना आभार जताया।
इस अवसर पर जन सभा को संबोधित करने वालों व अंगवस्त्र से सम्मानित होने वाले लोगों मे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री रामाशंकर शांडिल्य, उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मांझी पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, बंटी ओझा, धर्मेंद्र समाज, गौरव सिंह किशन, वीरेंद्र पांडेय, बलवंत जी, शिवनाथ बिंद, अखिलेश्वर प्रसाद भोलाजी, चंद्रशेखर सिंह, डॉ एस कुमार, अवधेश तिवारी, वृजमोहन सिंह, अजीत सिंह, मनोज पांडेय, बनियापुर के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, जितेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, सुबोध सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद सिंह, विजय सिंह (आमडाढ़ी), भाजपा नेता जयकिशोर सिंह, अमरजीत सिंह, मंकेश्वर सिंह, चितरंजन सिंह के अलावा एकमा, मांझी, बनियापुर, जलालपुर क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित एनएचएआई के इंजिनियर्स मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा