रिविलगंज (सारण)। खनन के विरोध करने के बाद आरोपियों द्वारा रिविलगंज जिला पार्षद सदस्य पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिविलगंज थाना में आवेदन प्रेषित किया गया है। इस संबंध में जिला पार्षद सदस्य गुड्डू साह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को शेखपुरा गाँव की ओर से लौट रहा था तो आरोपियों द्वारा जान मारने की नियत से मेरे उपर गोली चलाया गया था। जिसमें मे बाल बाल बचा हूँ। उन्होंने ने आरोपियों के खिलाफ पहले भी सारण एसपी सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जमीन संबंधित मामला है। गुड्डू साह एवं गोरख महतो दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुई है। आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गोली चलने की घटना से इंकार किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा