रिविलगंज (सारण)। खनन के विरोध करने के बाद आरोपियों द्वारा रिविलगंज जिला पार्षद सदस्य पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिविलगंज थाना में आवेदन प्रेषित किया गया है। इस संबंध में जिला पार्षद सदस्य गुड्डू साह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को शेखपुरा गाँव की ओर से लौट रहा था तो आरोपियों द्वारा जान मारने की नियत से मेरे उपर गोली चलाया गया था। जिसमें मे बाल बाल बचा हूँ। उन्होंने ने आरोपियों के खिलाफ पहले भी सारण एसपी सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जमीन संबंधित मामला है। गुड्डू साह एवं गोरख महतो दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुई है। आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गोली चलने की घटना से इंकार किया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन