तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो पक्षों से 15 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।एक पक्ष से अमित कुमार ने 05 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें विनोद राउत, उषा देवी, सुरज कुमार, मुस्कान कुमारी एवम अणु कुमारी को आरोपित किया गया है। दूसरे पक्ष से अणु कुमारी ने 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमे मनेर राउत, करण कुमार,अनंत साह, मुकेश साह, अमित कुमार, शिला देवी, गुड़िया देवी, सुगंती देवी, माला देवी एवम रेखा देवी को आरोपित किया है। घटना का कारण अणु कुमारी ने पूर्व के मुकदमे का विवाद बताया है तो अमित कुमार ने रास्ते पर रखे ईट व गिट्टी रखने का विरोध करने को लेकर हुए विवाद बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम